देवघर में बाबाधाम के अलावा इन जगहों की करें सैर, भक्ति और शानदार नजरों से दिल हो जाएगा खुश
Zee News Desk
Jul 09, 2024
देवघर
बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु देवघर के इन मंदिरों और प्राकृतिक सुंदरता का भी दीदार कर सकते हैं.
बाबा बैद्यनाथ धाम
बाबा बैद्यनाथ धाम या वैद्यनाथ मंदिर भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. सावन महीने में भक्त यहां शिवलिंग पर गंगा जल चढ़ाने आते हैं.
नंदन पहाड़
नंदन पहाड़ में नंदी मंदिर, शिव मंदिर और नंदन हिल एंटरटेनमेंट पार्क है. शानदार व्यू, मंदिर और मनोरंजन पार्क नंदन पहाड़ को घूमने के लिए बेहतरीन जगह बनाते हैं.
नौलखा मंदिर
यह मंदिर राधा-कृष्ण को समर्पित मंदिर है. मंदिर की नक्काशी, शांत और सुंदर वातावरण इसे सबसे अलग बनाते हैं.
त्रिकूट पहाड़
यह पहाड़ तीन चोटियों से मिल कर बना है. इन चोटियों का नाम ब्रम्हा, विष्णु और महेश के नाम पर रखा गया है. पहाड़ से बेहद शानदार व्यू को देखा जा सकता है.
तपोवन पहाड़ियां
तपोवन पहाड़ियां से पुरे शहर का व्यू देखा जा सकता है. यह जगह पिकनिक स्पॉट के लिए फेमस है.
मयूराक्षी नदी
देवघर के त्रिकूट पर्वत से मयूराक्षी नदी निकली है. नदी के किनारे बैठ के आप सुकून भरे पलों को बिता सकते हैं. यह जगह शांत और सुंदर वातावरण देता है.
सत्संग आश्रम
इस आश्रम में धार्मिक कार्यों के अलावा चिड़ियाघर और म्यूजियम भी है. फैमिली के साथ टाइम बिताने के लिए यह बेहतरीन जगह है.