बनारस की इन पुरानी गलियों को करें एक्सप्लोर, मिलेगा काशी का असली मजा
Zee News Desk
Jul 29, 2024
विश्वनाथ गली
बनारस में विश्वनाथ गली शॉपिंग के लिए फेमस है. यहां मॉडर्न कपडे से लेकर शादी के कपड़े तक मिलते हैं. यहां भगवान से जुड़े सामान, और सभी प्रकार की मिठाईया भी मिलती है.
कचौरी गली
स्वाद और खाने के मामले में बनारस की कचौरी गली बहुत फेमस है. चटपटे और तीखा स्वाद आपको अपनी ओर खींच लेगी.
गढ़वासी टोला गली
इस गली का घाट फेमस है. यहां शिव जी और दुर्गा माता का मंदिर है. यहां दूर-दूर से लोग दर्शन करने आते हैं.
सप्तसागर गली
यह गली दवाई के लिए फेमस है. इस गली में दवाई लेने के लिए लोग आते हैं.
भूतही इमली की गली
यह गली मैदागिनी क्षेत्र में टाउनहाल मैदान के पीछे स्थित है. लोगों के अनुसार इस गली में इमली का पेड़ था,जहां भूत और चुड़ैल निवास करती थी.
नारियल गली
इस गली में नारियल, पूजा पाठ और शादी के लिए उपयोग होने वाले सामान बिकते हैं. नारियल का बड़ा बाजार होने के कारण इस गली का नाम नारियल बाजार पड़ा है.
कालभैरव गली
यह गली विश्वेश्वरगंज में स्थित है. यह भैरोनाथ चौराहा से शुरू होकर कालभैरव मंदिर तक जाती है.