श्रीनगर से मात्र 128 Km दूर बसी है ये सुंदर जगह, नजारे ऐसे की हार बैठेंगे दिल

Zee News Desk
Sep 23, 2024

कश्मीर, जिसे आमतौर पर पहलगाम, गुलमर्ग, सोनमर्ग के नाम से जाना जाता है लेकिन बात सिर्फ उन जगहों की नहीं है. आजकल हम कश्मीर में कई ऑफ-बीट जगहों पर जा सकते हैं.

कश्मीर के कुपवाड़ा जिले की ओर स्थित बंगस ​​घाटी कश्मीर की सबसे प्राचीन ऑफबीट जगह है, जो हरी-भरी घास की घाटी अपने शांत परिदृश्य के लिए फेमस है.

बंगस वैली कश्मीर का सबसे कम खोजा जाने वाला क्षेत्र है और इसलिए यहां टूरिस्ट्स की भीड़ भी कम ही होती है.

बंगस वैली के घास के मैदान लगभग 10,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित हैं.

कश्मीर की इस घाटी में दो घास के मैदान हैं एक को बिग बंगस और दूसरे को छोटा बंगस कहा जाता है.यह पूरा क्षेत्र ट्रांस-हिमालय में पड़ता है.

आप श्रीनगर से सड़क मार्ग द्वारा बंगस घाटी तक पहुंच सकते हैं. श्रीनगर एयरपोर्ट बंगस वैली से जयदा दूर नहीं है.

श्रीनगर से बंगस की दूरी करीब 128 किमी है.

VIEW ALL

Read Next Story