बाड़मेर की इन शानदार जगहों पर मिलेगा जन्नत जैसा नजारा, मानसून में मन हो जाएगा खुश

Zee News Desk
Aug 07, 2024

राजस्थान

भारत के इतिहास में राजस्थान का प्रमुख स्थान है. यहां के राजाओं की वीरता के किस्से काफी फेमस हैं.

बाड़मेर

राजस्थान का बाड़मेर शहर काफी खूबसूरत है. यहां कई ऐसे स्थान हैं, तो आपकी यात्रा को खास बना देंगे.

मानसून

बाड़मेर की जगहों के नजारे मानसून में और भी ज्यादा खास हो जाते हैं.

बाड़मेर किला

राजस्थान के बाड़मेर के स्थित बाड़मेर किला काफी फेमस है. इसे बाड़मेर गढ़ के नाम से भी जाना जाता है. यह पहाड़ी पर बना आकर्षक किला है.

चिंतामणि पारसनाथ मंदिर

बाड़मेर का चिंतामणि पारसनाथ मंदिर बेहद खूबसूरत है. यहां की वास्तुकला देखने लायक है.

जूना किला

बाड़मेर का जूना किला काफी ऐतिहासिक है. यहां आपको कई ऐतिहासिक जानकारियां भी मिलेंगी.

किराडू मंदिर

बाड़मेर में स्थित किराडू मंदिर राजस्थान के प्रमुख मंदिरों में से एक है. काफी प्राचीन होने के चलते इस मंदिर की काफी मान्यता है.

VIEW ALL

Read Next Story