हिसार की ये जगह हैं इतनी शानदार, नजरें नहीं हटा पाओगे

Zee News Desk
Jul 21, 2024

हिसार

हिसार हरियाणा का काफी फेमस और खुबसूरत शहर है. यहां कई ऐसे स्थान हैं, जो मानसून में टूरिस्ट को काफी पसंद आते हैं.

ओपी जिंदल टॉवर

हरियाणा के हिसार में स्थित ओपी जिंदल टॉवर एक ओवरव्यू टावर है. यहां से आप शहर की सुंदरता को निहार सकते हैं. 100 मीटर की ऊंचाई वाले इस टावर में 15 मंजिलें और एक लिफ्ट भी है.

जहाज कोठी संग्रहालय

हिसार में बसा जहाज कोठी संग्रहालय आपको यहां के इतिहास से रूबरू कराता है. इसमें कई ऐतिहासिक वस्तुएं हैं.

ब्लू बर्ड झील

ब्लू बर्ड झील हरियाणा के हिसार की एक आर्टिफिशियल झील है. यहां आप बोटिंग करने के साथ ही मछली पकड़ने, पक्षी देखने और कैंपिंग का भी मजा ले सकते हैं.

फिरोज शाह कॉम्पलेक्स

हिसार में स्थित फिरोज शाह कॉम्पलेक्स का निर्माण दिल्ली के सुल्तान फिरोज शाह तुगलक ने करवाया था. यह काफी ऐतिहासिक है.

टाउन पार्क

हिसार का टाउन पार्क काफी सुंदर है. यहां आप झूले, स्लाइड और जॉगिंग ट्रैक का लुफ्त उठा सकते हैं.

गूजरी महल

हिसार में बसा गूजरी महल प्रमुख टूरिस्ट जगहों में से एक है. इसका निर्माण फिरोज शाह तुगलक ने अपनी गूजरी रानी के लिए करवाया था.

VIEW ALL

Read Next Story