5 दिन की छुट्टियों में घूमें भारत के 7 बेहद खूबसूरत डैम, आंखों में बस जाएंगे नजारे
Zee News Desk
Aug 05, 2024
तुंगभद्रा डैम, कर्नाटक
कर्नाटक में स्थित तुंगभद्रा डैम का नजारा बेहद शानदार है. यह तुंगभद्रा नदी पर बना हुआ है. 15 अगस्त से शुरू हो रही छुट्टियों में आप यहां घूमने का लुफ्त उठा सकते हैं.
टिहरी डैम, उत्तराखंड
उत्तराखंड में स्थित टिहरी बांध दुनिया के सबसे ऊंचे डैम में से एक है. इस डैम की खूबसूरती देखने लायक है.
सरदार सरोवर डैम, गुजरात
गुजरात में स्थित सरदार सरोवर डैम के आस पास टूरिस्ट नेचर ब्यूटी का मजा ले सकते हैं. यह नर्मदा नदी पर बना हुआ है.
नागार्जुन सागर डैम, तेलंगाना
तेलंगाना में स्थित नागार्जुन सागर डैम काफी आकर्षक और सुंदर बांध है. यह कृष्णा नदी पर बना हुआ है.
हीराकुंड डैम, ओडिशा
ओडिशा में स्थित हीराकुंड बांध टूरिस्ट के लिए आकर्षक का केंद्र है. यह बांध महानदी नाम की नदी पर बना हुआ है.
इडुक्की डैम, केरल
केरल में स्थित इडुक्की डैम देश के प्रमुख डैम में से एक है. यहां आप नेचर ब्यूटी का मजा ले सकते हैं.
सलाल डैम
जम्मू कश्मीर में स्थित सलाल डैम के नजारे आपको आकर्षित जरूर करेंगे. यह डैम काफी फेमस बांध है.