सावन के महीने में दिल्ली के पास बसे ये हिल स्टेशन किसी जन्नत से कम नहीं

Zee News Desk
Jul 12, 2024

वीकेंड में घूमने का प्लान

मानसून का मजा लेने के लिए लोग वीकेंड में घूमने का प्लान बनाते हैं. मगर कई लोगों को पता ही नहीं की दिल्ली के पास में कहां जाएं?

सावन का महीना

दिल्ली के पास में कुछ ऐसे शानदार हिल स्टेशन बसे हुए हैं, जो सावन के महीने में और भी खूबसूरत हो जाते हैं.

1.चोपता

सावन के समय में ये हिल स्टेशन अपनी हरी भरी हरियाली से आपका दिल जीत लेगा.

2. नैनीताल

दिल्ली से कुछ ही घंटो की दूरी पर नैनीताल बसा हुआ है. सावन में ये जगह और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाती है.

3. लैंसडाउन

वीकैंड में घूमने के लिए ये भी बढ़िया हिल स्टेशन है. सावन में यहां पर काफी अच्छा लगता है.

4. कुफरी

सावन के महीन में कुफरी हिल स्टेशन जन्नत से कम नहीं है. यहां पर आप अपनी फैमली के साथ अच्छा टाइम स्पेंड कर सकते हैं.

5. भीमताल

दिल्ली एनसीआर के पास घूमने के लिए ये जगह सबसे बेस्ट है. यहां पर भीमताल के बीच बना रेस्ट्रोरेंड सावन के मौसम में ज्यादा खूबसूरत दिखता है.

6. शिमला

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सावन महीने के दौरान चार चांद लग जाते हैं. बर्फीली वादियों के साथ हरी भरी घास काफी खूबसूरत दिखता है.

7. मुक्तेश्वर

ये उत्तराखंड का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां पर सावन के महीने में एक बार जरूर आना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story