अमरावती की इन बेहतरीन जगहों पर लूटें मानसून का मजा, खूबसूरती देख नहीं हटेंगी नजरें

Zee News Desk
Jul 30, 2024

चिखलदरा हिल स्टेशन

चिखलदरा हिल स्टेशन पूरे महाराष्ट्र का प्रमुख हिल स्टेशन है. इस हिल स्टेशन की खूबसूरती टूरिस्ट को खूब भाती है.

अंबादेवी मंदिर

अमरावती का अंबादेवी मंदिर धार्मिक स्थल है. यहां काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इस मंदिर में अंबादेवी को मां दुर्गा का अवतार माना जाता है.

मेलघाट टाइगर रिजर्व

अमरावती में मेलघाट टाइगर रिजर्व टूरिस्ट के लिए परफेक्ट जगह है. यहां आप ब्लैक टाइगर, तेंदुआ और जंगली कुत्ता देख सकते हैं.

छत्री तालाब

अमरावती का छत्री तालाब आकर्षण का केंद्र है. यहां के नजारे टूरिस्ट को आकर्षित करते हैं.

भीम कुंड

अमरावती में भीम कुंड भी प्रमुख जगह है. यहां को झील और आसपास के नजारे बेहद सुंदर हैं.

बांस उद्यान

अमरावती का बांस उद्यान काफी फेमस है. यहां लगभग 134 प्रजातियों की बांस नर्सरी है.

ऊपरी वर्धा बांध

अमरावती के पास ऊपरी वर्धा बांध काफी बेहतरीन नजारों वाली जगह है. यहां टूरिस्ट फोटोग्राफी करते नजर आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story