बेगूसराय की ये शानदार जगहें हैं घूमने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन, मानसून का भी मिलेगा अलग मजा

Zee News Desk
Jul 28, 2024

बेगूसराय

बेगूसराय बिहार का एक प्रमुख जिला है. यहां कई ऐसे स्थान हैं, जो टूरिस्ट के लिए पसंदीदा जगहों में से एक है.

कावर झील

बेगूसराय में स्थित कावर झील मीठे पानी की झील है. यहां आप बोटिंग का मजा लेने के साथ खूबसूरत नजारों का भी लुफ्त उठा सकते हैं. मानसून में यह झील और ज्यादा खूबसूरत हो जाती है.

नौलखा मंदिर

बेगूसराय में स्थित नौलखा मंदिर काफी भव्य है. इसकी छत में बेहतरीन शीशे की कारीगरी हुई है. यहां भगवान राम, सीता, लक्ष्मण सहित अन्य देवी-देवताओं की मूर्ति है.

सूर्य सरोवर

बेगूसराय के आइओसीएल टाउनशिप में स्थित सूर्य सरोवर पिकनिक मनाने के लिए बेस्ट है. यह काफी खूबसूरत है.

बेगूसराय संग्रहालय

बिहार के बेगूसराय का संग्रहालय काफी ऐतिहासिक है. यहां मौर्य शासन और ब्रिटिश शासन की कई वस्तुएं मिलेंगी.

अजातशत्रु किला

बेगूसराय में स्थित अजातशत्रु किला की बेहतरीन है. यह काफी प्राचीन और ऐतिहासिक किला है.

जयमंगल गढ़ मंदिर

शक्ति पीठ कहा जाने वाला जयमंगल गढ़ मंदिर बेगूसराय के मंझौल गांव में स्थित है.

VIEW ALL

Read Next Story