चूरू में घूमने के परफेक्ट हैं ये खूबसूरत जगहें, तुरंत कर लें बैग पैक

Zee News Desk
Jul 26, 2024

चूरू किला

चूरू किला ऐतिहासिकता के लिए प्रसिद्ध है. यहां इतिहास को जानने के लिए कई चीजें हैं.

सालासर बालाजी

राजस्थान के चुरू में स्थित सालासर बालाजी मंदिर भी प्रमुख है. यह मंदिर हनुमान जी को समर्पित है.

सुराना हवेली

राजस्थान के चुरू में स्थित सुराना हवेली काफी भव्य है. इसमें करीब 1111 दरवाज़े और खिड़कियाँ हैं. वहीं इसकी वास्तुकला भी आकर्षण का केंद्र है.

सेठानी का जोहरा

1956 में सेठानी का जोहरा बनाया गया है. उस वक्त अकाल था और पानी के संग्रह के लिए यह बनाया गया था. तब से इस तालाब का पानी सूखा नहीं है.

राम मंदिर

चूरू में स्थित यह मंदिर भी अहम है. इस मंदिर को राम मंदिर के नाम से जाना जाता है.

बाबोसा धाम

यह चूरू का प्रमुख मंदिर है. यहां देवता बाबोसा महाराज की पूजा होती है, उन्हें कृष्ण या विष्णु का अवतार माना जाता है.

ताल छापर वन्यजीव अभयारण्य

चूरू में घूमने के लिए यह प्रमुख स्थान है. यहां कई प्रवासी पक्षी देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही यहां रेगिस्तानी लोमड़ी, जंगली बिल्ली, काले हिरण भी होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story