चेन्नई की इन जगहों पर नहीं घूमा तो पैसे हो जाएंगे बर्बाद, यहां देश विदेश से आते हैं टूरिस्ट

Zee News Desk
Jul 23, 2024

मरीना बीच

चेन्नई का मरीना बीच काफी खूबसूरत है. यहां से समुद्र का नजारा बेहतरीन दिखता है.

मायलापुर

चेन्नई का मायलापुर सांस्कृतिक और ऐतिहासिक है. यहां कई मंदिर और मस्जिदें भी हैं.

अष्टलक्ष्मी मंदिर

चेन्नई का अष्टलक्ष्मी मंदिर बेहद खास मंदिर है. यहां देवी लक्ष्मी के 8 अवतारों की पूजा की जाती है.

एमजी फिल्म सिटी

चेन्नई का एमजी फिल्म सिटी भी शानदार है. यह करीब 1994 में बना था. यह शुरुआत से ही फिल्म निर्देशकों के लिए खास जगह रही है.

कोली हिल्स

कोली हिल्स भी काफी फेमस है. यह जगह घूमने के लिहाज से टूरिस्ट के लिए काफी अच्छी है.

विवेकानंद हाउस

चेन्नई में स्थित विवेकानंद हाउस को आइस हाउस के नाम से भी जाना जाता है. विवेकानंद यहां करीब 6 सप्ताह रुके थे.

VIEW ALL

Read Next Story