आ रहा है 5 दिन का लॉन्ग वीकेंड, जयपुर के पास बसी इन खूबसूरत जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान

Zee News Desk
Aug 05, 2024

विद्याधर गार्डन

राजस्थान के जयपुर से 8 किमी दूरी पर स्थित विद्याधर गार्डन बेहद खूबसूरत है. यह हरी भरी घाटी में बसा होने के चलते काफी सुंदर लगता है.

सिसोदिया रानी गार्डन

जयपुर से लगभग 8 किमी दूर स्थित सिसोदिया रानी गार्डन काफी प्रसिद्ध गार्डन है. यहां टहलना आपको अच्छा अनुभव देगा.

आमेर किला

जयपुर से करीब 13 किमी दूरी पर स्थित वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल आमेर किला काफी भव्य और ऐतिहासिक है.

एलीफ्रेंड

जयपुर से महज 13 किमी दूरी पर स्थित एलीफ्रेंड पार्क में आप हाथियों के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं.

पन्ना मीना का कुंड

पन्ना मीना का कुंड काफी ऐतिहासिक बावड़ी है. यह बावड़ी 8 मंजिल की है. यह जयपुर से सिर्फ 14 किमी की दूरी पर स्थित है.

जयगढ़ किला

जयगढ़ किला भी एक बेहतरीन और ऐतिहासिक किला है. यह किला जयपुर से करीब 15 किमी दूरी पर स्थित ईगल्स की पहाड़ी पर स्थित है.

पिंक पर्ल वाटर पार्क

जयपुर से करीब 50 किमी की दूरी पर स्थित पिंक पर्ल वाटर पार्क बेहद रोमांचक है. 15 अगस्त से शुरू हो रही छुट्टियों में आप यहां जमकर मौज मस्ती कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story