भिवानी की इतनी सुंदर जगहें नहीं देखी होंगी, यादगार विजिट की करें तैयारी

Zee News Desk
Jul 31, 2024

मिनी चिड़ियाघर

भिवानी में घूमने के लिए मिनी चिड़ियाघर अच्छी जगह है. यहां आप कई दुर्लभ जीवों को देख सकते हैं.

स्टार स्मारक

भिवानी में बसे स्टार स्मारक को सितारा स्मारक के नाम से भी जाना जाता है. यहां 5वें राधा स्वामी गुरु, श्री परम संत ताराचंदजी महाराज की समाधि है.

गौरी शंकर मंदिर

भिवानी का गौरी शंकर मंदिर प्रमुख धार्मिक स्थल है. इस मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.

नौरंगाबाद टीला

भिवानी के पास नौरंगाबाद टीला भी स्थित है. यहां कई ऐतिहासिक वस्तुएं पाई गई हैं.

हनुमान मंदिर

भिवानी का हनुमान मंदिर इस शहर के प्राचीन मंदिरों में से एक है. यहां मंगलवार को अधिक संख्या में श्रद्धालु आते हैं.

पृथ्वीराज की कचहरी

भिवानी में स्थित पृथ्वीराज की कचेरी काफी ऐतिहासिक स्थान है. यहां राजपूत शासक दरबार लगाते थे. पृथ्वीराज इस क्षेत्र के प्रसिद्ध राजा थे.

खाखी बाबा का मंदिर

भिवानी का यह मंदिर भी बहुत खास है. यह भगवान राम की भक्ति में मग्न रहने वाले संत खाखी बाबा का मंदिर है.

VIEW ALL

Read Next Story