पाली में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, जहां मिलता है नेचर का अनोखा व्यू

Zee News Desk
Jul 25, 2024

राजस्थान

राजस्थान देश का एक प्रमुख राज्य है, जो ऐतिहासिक है. इस राज्य के बारे में इतिहास में जरूर सुना होगा.

पाली

राजस्थान का पाली शहर काफी खूबसूरत है. यहां के नजारे टूरिस्ट को बेहद पसंद आते हैं.

जवाई बांध

पाली में बसा जवाई बांध राजस्थान का सबसे बड़ा बांध माना जाता है. यहां प्रवासी पक्षियों और आस पास बाघ, लेपर्ड भालू और हाइना को भी देखा जा सकता है.

बांगड़ संग्रहालय

पाली में स्थित बांगड़ संग्रहालय भी खास है. यह संग्रहालय तांबे के सिक्के, पेंटिंग, आर्मरेस्ट और जनजातीय हस्तशिल्प के लिए जाना जाता है.

लखोटिया गार्डन

लखोटिया गार्डन को पाली का प्रमुख गार्डन माना जाता है. यह काफी खूबसूरत पार्क है.

परशुराम महादेव मंदिर

पाली का परशुराम महादेव मंदिर अरावली पर्वत श्रृंखला में स्थित है. यह भगवान परशुराम को समर्पित है. यहां का नजारा खूबसूरत है.

ओम बन्ना

पाली में स्थित ओम बन्ना एक अद्भुत मंदिर है. दरअसल यहां भगवान की नहीं, बल्कि रॉयल एनफील्ड बाइक की पूजा की जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story