चंद्रपुर की इन जगहों के आगे फीकी पड़ जाएगी हिल स्टेशनों की रौनक, चाहकर भी नहीं भूल पाएंगे खूबसूरत नजारे

Zee News Desk
Sep 10, 2024

बल्लारपुर किला

चंद्रपुर का बल्लारपुर किला गोंड राजा खांडक्या बल्लाल शाह द्वारा बनवाया गया बेहद प्राचीन और ऐतिहासिक किला है.

महाकाली मंदिर

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बसा महाकाली मंदिर काफी पवित्र स्थान है. यहां काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.

चंद्रपुर किला

महाराष्ट्र का चंद्रपुर किला भी काफी विशाल है. यहां का आर्किटेक्चर टूरिस्ट को आकर्षित करता है.

भद्रावती जैन मंदिर

चंद्रपुर जिले में भद्रावती जैन मंदिर है, जो सुंदर शास्त्रों के लिए प्रसिद्ध है. साथ ही यह काफी प्राचीन भी है.

ताडोबा राष्ट्रीय उद्यान

चंद्रपुर का ताडोबा राष्ट्रीय उद्यान में आपको बाघ और जंगली सूअर सहित कई जानवर देखने को मिलेंगे.

विजासन गुफाएं

चंद्रपुर में बसी विजासन गुफाएं करीब 2000 साल पुरानी बताई जाती हैं, जो काफी फेमस हैं.

माणिकगढ़ किला

चंद्रपुर जिले के पास में माणिकगढ़ किला भी है, जो काफी ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story