हनुमानगढ़ से कुछ ही किमी दूर हैं ये बेहतरीन नजारों वाली जगहें, टूरिस्ट का घर वापस लौटने का नहीं करेगा मन
Zee News Desk
Sep 06, 2024
भटनेर का किला
राजस्थान के हनुमानगढ़ में भटनेर का किला बहुत फेमस है. यह सबसे पुराने किलों में से एक है.
सिला माता मंदिर
हनुमानगढ़ में हिंदू और मुस्लिम धर्म का अनोखा मिश्रण मिलता है. यहां सिला माता मंदिर या सिला पीर मंदिर है, जिसमें मुसलमान सिला पीर के रूप में और हिंदू सिला माता के रूप में पूजा अर्चना करते हैं.
कालीबंगन पुरातत्व संग्रहालय
हनुमानगढ़ के पास में कालीबंगन पुरातत्व संग्रहालय भी है. इसमें हड़प्पा की कलाकृतियां बेहद आकर्षक हैं.
धूना श्री गोरख नाथजी का मंदिर
इस शहर के पास में धूना श्री गोरख नाथजी का मंदिर है, को भगवान शिव उनके परिवार, देवी काली, श्री भैरूजी और श्री गोरख नाथजी को समर्पित है.
भद्रकाली का मंदिर
राजस्थान के हनुमानगढ़ से करीब 7 किमी दूरी पर घग्घर नदी के किनारे देवी दुर्गा के कई अवतारों में से एक भद्रकाली का मंदिर है.
श्री कबूतार साहिब गुरुद्वारा
हनुमानगढ़ से कबूतार साहिब गुरुद्वारा की दूरी करीब 80 किमी है. बताया जाता है कि गुरु गोविंद सिंह की ऐतिहासिक यात्रा को मनाने के लिए इसका निर्माण हुआ था.
ब्राह्मणी माता मंदिर
राजस्थान के हनुमानगढ़ से करीब 100 किमी की दूरी पर ब्राह्मणी माता मंदिर भी है. यह मंदिर भी बहुत प्रसिद्ध है.