मानसून के दौरान वीकेंड को बनाना है खास तो घूमें अहमदाबाद की 7 जगहें    

Zee News Desk
Jul 26, 2024

साइंस सिटी

अहमदाबाद शहर से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है, जो पूरे देशभर में फेमस है.यहां पर 3D मैक्स थियेटर और कई एनर्जी पार्क बने हैं.

सीडी सैय्यद मस्जिद

यह मस्जिद अपनी धार्मिक आस्था के साथ ही एक पेड़ के लिए भी फेमस है.

साबरमती आश्रम

साबरमती नदी के पास स्थित यह आश्रम बहुत ही खूबसूरत और शांत जगह के लिए जाना जाता है.

अक्षरधाम मंदिर

स्वामी नरायण जी को समर्पित यह मंदिर बेहद ही खूबसूरत है.

कमला नेहरू चिड़ियाघर

अगर आप फैमिली के साथ घूमने का बना रहें हैं प्लान तो कमला नेहरू चिड़ियाघर को एक बार जरूर घूमें.

इस्कॉन मंदिर

राधा रानी और कृष्ण भगवान को समर्पित इस मंदिर के चोरों तरफ का वातावरण लोगों को शांति और सुकून देता है.

कैलिको वस्त्र संग्रहालय

भारत के टेक्सटाइल मार्केट की पहचान लिए हुए है. यहां पर आप कपड़ों के अलग डिजाइन देख सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story