सूखी और पुरानी नेल पॉलिश को फेंकने से पहले जान लें ये कमाल के फायदे
Zee News Desk
Nov 19, 2024
अक्सर लोग ब्यूटी प्रोडक्ट्स खराब हो जाने के बाद फेंक देते है. लेकिन इन्हें फेंकने से पहले आप रि-यूज भी कर सकते है.
ज्यादातर हमने देखा है कि नेल पॉलिश रखे-रखे अपने आप सूख जाती है. आज हम बताएंगे की इन्हें आप दोबारा कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
लकड़ी का फर्नीचर चमकाएं
सूखी हुई नेल पॉलिश में आप थोड़ा सा वाइट विनेगर मिला लें. इन दोनों को अच्छे से मिलाने के बाद कपड़े की मदद से लकड़ी के फर्नीचर पर रगड़े. जिसके बाद फर्नीचर एकदम चमकने लगेगा.
चमड़ा साफ करें
चमड़े का सामान साफ करने के लिए भी आप पुरानी नेल पॉलिश का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसको साफ करने के लिए नेल पॉलिश में जैतून का तेल मिला लें और कपड़े से रगड़ लें.
सिलिकॉन का बर्तन साफ करें
सिलिकॉन बर्तन साफ करने के लिए नेल पॉलिश में थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिला लें. फिर इस घोल में कपड़े को भिगोकर बर्तन को साफ कर लें.
रबड़ टॉय
सूखी हुई नेल पॉलिश में गर्म पानी को डालें. इससे आपका एक क्लीनर तैयार हो जाएगा. अब इस मिश्रण को रबर टॉय पर लगाकर ब्रश की मदद से रगड़कर साफ कर लें.
पेंटिंग के लिए करें यूज
नेल पॉलिश में थोड़ा सा पानी मिला लें. फिर एक पतली सी परत के तौर पर आप नेल पेंट को पेटिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें, तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.