अगस्त में घूम आइए मुंबई के पास ये 5 हिडन टूरिस्ट प्लेस
Zee News Desk
Jul 29, 2024
अगस्त में छुट्टियां
अगस्त का महीना त्यौहारों के साथ कई छुट्टियां भी लेकर आ रहा है. अगर आप कहीं घूमने जाना चाहते है तो ये समय आप के लिए बेस्ट हो सकता है.
5 फेमस जगहें
इस स्टोरी में हम आपको बता रहे मुंबई के नजदीक घूमनें वाली 5 जगहों के बारे में.
खंडला
अगस्त के महीने में मुंबई के पास घूमने के लिए खंडला एक बेस्ट ऑप्शन हैृ.ये एक हिल स्टेशन है जिसकी मुंबई से दूरी 93 किलोमीटर है.
मालशेज़ घाट
मालशेज़ घाट मुंबई के पास स्थित एक पहाड़ी दर्रा है. जो अपनी खूबसूरत पहाड़ियों के लिए जाना जाता है.मालशेज़ घाट मुंबई से लगभग 156 किलोमीटर दूर है.
कर्जत
मुंबई से लगभग 62 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में कर्जत नाम का टूरिस्ट प्लेस है. जहां पर लोग रिवर राफ्टिंग,ट्रैकिंग और हाइकिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटिज को एजांय करने के लिए आते है.
लोनावाला
महाराष्ट्र का लोनावाला हिल स्टेशन महाराष्ट्र के फेमस टूरिस्ट प्लेसों में से एक है. यहां आप शांति और सुकून के पल बिता सकते है.
कामशेत
कामशेत अपनी ट्रेकिंग, तैराकी और पैराग्लाइडिंग जैसी एक्टिविटिज के लिए जाना जाता है.ये जगह वीकेंड ट्रिप के लिए बेस्ट है.