शहर के बच्चों को जरुर दिखाएं, भारत के ये 5 सबसे शांत और खूबसूरत गांव

Zee News Desk
Jan 04, 2025

जनवरी की सर्दियों में घूमना और परिवार के साथ भला कौन समय नहीं बिताना चाहता.

लेकिन इस मौसम में भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि अक्सर लोग जाने का मन बदल देते हैं.

ऐसे में हम आपको इन 5 गांवों के बारे में बताएंगे जो भीड़-भाड़ की दुनिया से दूर हैं.

माजुली

इसे असम का सबसे अनोखा और शांत गांव माना जाता है जो 400 वर्ग किमी में फैला है.

दिस्कित

लद्दाख का यह गांव पहाड़ों से घिरा हुआ है जो रोमांच भरे सफर के लिए मशहूर है.

याना

कर्नाटक का यह गांव गोकर्ण से 40 किमी दूर जंगलों में छिपा हुआ है.

मुनस्यारी

यह कुमाऊं की पहाड़ियों में छिपा हरा-भरा गांव है जो किसी रहस्यमय दुनिया जैसा लगता है.

मलाणा

यह उत्तर-पूर्वी कुल्लू घाटी में एक प्राचीन और शानदार नजारों वाला गांव है.

VIEW ALL

Read Next Story