दक्षिण भारत में घूमने के लिए बेस्ट है ये 7 किले

Zee News Desk
Jul 09, 2024

दक्षिण भारत

दक्षिण भारत अपने खूबसूरत और ऐतिहासिक टूरिस्ट प्लेसों को के लिए पूरे विश्व में फेमस है.

इस स्टोरी में हम बात करने जा रहे है दक्षिण भारत के 7 किलों के बारे में जो घूमने के लिए बेस्ट कमाने जाते है.

बादामी किला

कर्नाटक का बादामी किला एक पुराना फेमस किला है. बादामी किला 6वीं शताब्दीं में बनाया गया था.

बेकल किला

बेकल किला केरल में अरब सागर के किनारे बना हुआ है. यह किला लैटेराइट के पत्थरों के लिए जाना जाता है.

चंद्रगिरी किला

चंद्रगिरी किला आंध्र प्रदेश में है. ये किला 11वीं शाताब्दीं में बना था. इसे किले अन्दर एक संग्रहालय भी है.

चित्रदुर्ग किला

चित्रदुर्ग किला कर्नाटक में है. ये किला पहाड़ियो से घिरा हुआ है. इसे किले को घूमने के लिए लोग दूर-दूर से आते है.

वेल्लोर किला

वेल्लोर किला तमिलनाडु में है. ये किला 6वीं शताब्दीं में बना था. इस किले का एक अलग ही ऐतिहासिक महत्व है.

गोलकोंडा किला

गोलाकोंडा किला हैदराबाद में है. ये किला 16वीं शताब्दी में बना था.

बीदर किला

बीदर किला कर्नाटक में है.ये किला 15वीं शताब्दी में बना था.

VIEW ALL

Read Next Story