केरल में मौजूद हैं देश की 7 सबसे खूबसूरत जगहें, ऐसे ही नहीं कहते Gods own country

Zee News Desk
Oct 26, 2024

केरल के अलेप्पी में घूमने के लिए बहुत सारी शानदार जगह मौजूद है.

सफेद रेत, साफ पानी और शांत माहौल से भरी मारारी बीच आपको स्वर्ग वाला आनंद देगी.

वैकोम महादेव मंदिर की शांति और यहां का आध्यात्मिक माहौल सबको ही पसंद आता है.

पातिरामणल द्वीप प्राकृतिक प्रेमियों के लिए एक अच्छी जगह है.

अल्लेप्पी में हाउस बोटिंग कर के आप पानी के सुंदर गांव और नजारों का आनंद ले सकते हैं.

अलेप्पी लाइटहाउस 150 साल पुराना है जहां से पूरे शहर का नजारा दिखाई देता है.

कुमारकोम में आपको अलग-अलग पक्षी देखने को मिलेंगे जिसमें प्रमुख हैं साइबेरिन पक्षी.

अंबलप्पुझा श्री कृष्ण मंदिर पारंपरिक दक्षिण भारतीय वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है.

इस मंदिर में मिलने वाला प्रसाद जिसे पायसम कहते हैं बहुत ही मशहूर है.

VIEW ALL

Read Next Story