मालेगांव में घूमने के लिए बेहद शानदार जगहें, नजारे देख वापस आने का नहीं करेगा मन
Zee News Desk
Sep 06, 2024
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र राज्य में स्थित मालेगांव बेहद खूबसूरत शहर है. इसे तालुका लोहा के रूप में भी जाना जाता है.
मालेगांव
यह एक शानदार और ऑफबीट प्लेस है. यहां का शांत और सुंदर वातावरण मन मोह लेगा.
खूबसूरत जगह
यहां घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं, इन जगहों की खूबसूरती देख वापस आने का मन नहीं करेगा.
सापुतारा हिल स्टेशन
यह हिल स्टेशन मालेगांव से 90 किमी की दूरी पर स्थित है. यह खूबसूरत होने के साथ ही बेहद ऐतिहासिक भी है. यहां होली के दिन विशेष कार्यक्रम का आयोजन होता है.
मालेगांव किला
मालेगांव किला मोसम नदी के किनारे स्थित है. यह इतिहास में रूचि रखने वालों के लिए बेस्ट जगह है.
शाही मस्जिद
मालेगांव में तीन सौ से ज्यादा मस्जिदें हैं. मालेगांव की सबसे खूबसूरत मस्जिदों में से एक शाही मस्जिद है.
उर्दू लाइब्रेरी
मालेगांव में स्थित उर्दू लाइब्रेरी लगभग साठ साल पुरानी है. यह किताबों में रूचि रखने वालों के लिए परफेक्ट है.