फिरोजपुर में स्थित हैं सुंदर और शानदार जगहें, नजारे देख वापस आने का नहीं करेगा मन

Zee News Desk
Oct 29, 2024

हरिके वाइल्डलाइफ सेंचुरी

फिरोजपुर की हरिके वाइल्डलाइफ सेंचुरी देश भर में फेमस है. यहां का व्यू आपको बेहद पसंद आएगा.

सारागढ़ी मेमोरियल

पंजाब के फिरोजपुर में सारागढ़ी मेमोरियल भी मौजूद है, जिसका निर्माण 1948 में 36 सिख रेजिमेंट के 21 शहीदों की याद में करवाया गया था.

गुरुद्वारा श्री जमानी साहिब

पंजाब के इस शहर में टूरिस्ट को गुरुद्वारा श्री जमानी साहिब जरूर विजिट करना चाहिए. यहां आपको बेहतरीन धार्मिक अनुभव मिलेगा.

शान-ए-हिंद-गेट

पंजाब के फिरोजपुर शहर का शान-ए-हिंद-गेट करीब 56 फीट ऊंचा और बेहद सुंदर है. यहां आपको जरूर जाना चाहिए.

राष्ट्रीय शहीद स्मारक हुसैनीवाला

फिरोजपुर का राष्ट्रीय शहीद स्मारक हुसैनीवाला महान क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत को प्रदर्शित करता है.

एंग्लो सिख युद्ध स्मारक, फिरोजशाह

फिरोजपुर में स्थित यह स्मारक टूरिस्ट को शहीद क्रांतिकारियों की याद दिलाता है. यहां आप बच्चों संग घूम सकते हैं.

चक सरकार वन

पंजाब के फिरोजपुर शहर में चक सरकार वन है, जो पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story