भुवनेश्वर से महज 28 KM दूर बसे इस हिल स्टेशन पर विदेशों से घूमने आते हैं लोग, तस्वीरें देखते ही आप भी बना लेंगे विजिट का प्लान

Zee News Desk
Nov 14, 2024

भुवनेश्वर खूबसूरत शहर

भुवनेश्वर ओडिशा की राजधानी है. यह शहर टूरिस्ट के काफी शानदार और अद्भुत है.

भुवनेश्वर के पास हिल स्टेशन

भुवनेश्वर शहर के पास ही एक खूबसूरत हिल स्टेशन भी है. यह टूरिस्ट को बेहद आकर्षित करता है.

बरुनेई हिल

भुवनेश्वर के पास बसे जिस हिल स्टेशन का जिक्र किया जा रहा है, वह बरुनेई हिल है.

ट्रैकिंग का मिलेगा अनुभव

बरुनेई हिल स्टेशन पर टूरिस्ट को हर तरह का अनुभव मिलेगा. सबसे खास बात यह है कि आप यहां ट्रैकिंग का भी मजा ले सकते हैं.

फोटोग्राफी का लीजिए मजा

बरुनेई हिल स्टेशन पर टूरिस्ट ट्रैकिंग के साथ ही फोटोग्राफी का भी मजा ले सकते हैं. यहां आप यादगार तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं.

बरुनेई हिल स्टेशन जाने का बढ़िया समय

भुवनेश्वर के पास बसे इस बरुनेई हिल स्टेशन पर विजिट टाइमिंग की बात करें, तो अक्टूबर से फरवरी तक का महीना यहां घूमने के लिए बेस्ट है.

भुवनेश्वर से बरुनेई हिल स्टेशन की दूरी

वहीं अगर बरुनेई हिल स्टेशन की ओडिशा के भुवनेश्वर से दूरी की बात करें, तो यह महज 29 किमी है.

VIEW ALL

Read Next Story