लुधियाना के पास बसा यह हिल स्टेशन है विंटर ट्रिप के लिए परफेक्ट, पूरे साल याद रहेंगे अद्भुत दृश्य

Zee News Desk
Jan 08, 2025

पंजाब का लुधियाना

भारत के प्रमुख और संपन्न राज्यों में शामिल पंजाब का लुधियाना शहर काफी खूबसूरत है.

लुधियाना के पास हिल स्टेशन

जहां पंजाब के लुधियाना शहर के पास अगर कहीं घूमने का प्लान बनाना है, तो नजदीक में ही एक हिल स्टेशन बसा हुआ है.

परवाणू हिल स्टेशन

लुधियाना शहर के पास घूमने के लिए प्रमुख हिल स्टेशन के रूप में हिमाचल प्रदेश का परवाणू हिल स्टेशन बसा है.

विंटर ट्रिप के लिए बेस्ट

परवाणू हिल स्टेशन घूमने के लिए जाने वाले टूरिस्ट के लिए सर्दियों का समय एकदम सही है. इसलिए इस हिल स्टेशन को विंटर ट्रिप के लिए बेस्ट कहा जाता है.

यादगार रहेंगे दृश्य

परवाणू हिल स्टेशन के दृश्य भी इतने शानदार हैं कि यहां घूमने आने वाले टूरिस्ट को साल भर ये नजारे याद रहेंगे.

नेचुरल ब्यूटी

परवाणू हिल स्टेशन की नेचुरल ब्यूटी भी हर टूरिस्ट को आकर्षित करने वाली है.

दूरी

वहीं पंजाब के लुधियाना शहर से हिमाचल प्रदेश के परवाणू हिल स्टेशन की दूरी भी बहुत ज्यादा नहीं है. यह लगभग 141.7 किमी दूर है.

VIEW ALL

Read Next Story