बैंगलोर से कुछ ही दूर हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, मानसून में गर्लफ्रेंड संग करें विजिट

Zee News Desk
Sep 03, 2024

मानसून

मानसून के सुहाने मौसम में आप बैंगलोर के आसपास हिल स्टेशन की तलाश कर रहें हैं तो आप इन जगहों पर विजिट करें.

नंदी हिल्स

यह हिल बैंगलोर से महज 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह जगह सनराइज देखने के लिए बेहतरीन जगह है.

स्कंदगिरी हिल्स

यह जगह ट्रैकिंग के शौकीन लोगों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है.

अंतरगंगे

यह जगह रॉक क्लाइंबिंग, हाइकिंग के लिए फेमस है. यह आपके सुहाने सफर को और भी रोमांचक बना देंगी.

मेलागिरी हिल्स

बैंगलोर के पास अगर किसी हिल स्टेशन पर जाना है तो मेलागिरी हिल्स भी एक बेहद खूबसूरत जगह है. आप यहां अपनी गर्लफ्रेंड के साथ विजिट कर सकते हैं.

शिवगंगा

यह जगह गंगा जी के पवित्र पानी के लिए जाना जाता है. यहां बेहद खूबसूरत और शांत जगह है.

मेलागिरी

यह जगह बेतहाशा खूबसूरत और शानदार है. यहां पर होगेनक्कल झरना को भी आप देख सकते है.

चिकमंगलूर

चिकमंगलूर हरी-भरी वनस्पतियों से घिरा हुआ है. यहां से बाबा बुदनगिरी पर्वत शिखर तक ट्रेकिंग कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story