मेरठ के पास बसे हैं ये 7 मनमोहक हिल स्टेशन, खूबसूरती देख हो जाएंगे दीवाने

Zee News Desk
Nov 28, 2024

इस समय हिल स्टेशन घूमने का एक अलग ही अनुभव होता है. अधिकतर घुमक्कड़ लोग हिल स्टेशन को अपनी पहली पसंद बताते हैं.

आइए आज कुछ ऐसे हिल स्टेशंस के बारे में जानते हैं, जो मेरठ से बस कुछ ही दूरी पर मौजूद हैं. ये हिल स्टेशंस बहुत ही खूबसूरत और सुकून भरे हैं.

कोटद्वार

कोटद्वार उत्तराखंड के मुख्य हिल स्टेशनों में से एक है. यहां के हरे-भरे पहाड़, झील और झरने आपको बहुत पसंद आएंगे.

औली

औली का नंदा देवी पर्वत बहुत ही फेमस है. मेरठ से इसकी दूरी 319 किमी है.

मैक्लोडगंज

मेरठ से 468 Km दूर स्थित ये हिल स्टेशन आपको बहुत पसंद आएगा. मैक्लोडगंज बहुत ही शांत और सुहावना हिल स्टेशन है.

चकराता

मेरठ से चकराता की दूरी लगभग 279 Km है. इस हिल स्टेशन के शानदार नजारें आपको अपना दीवाना बना लेंगी.

ऋषिकेश

ऋषिकेश देश के प्रमुख हिल स्टेशनों में से एक है. मेरठ से ऋषिकेश ज्यादा दूर नहीं है. यहां आप रिवर राफ्टिंग एंजॉय कर सकते हैं.

कनाताल

मौका मिले तो आपको मेरठ के पास बसे कनाताल हिल स्टेशन की सैर करनी चाहिए. यहां आप मस्ती के साथ ही कई एडवेंचर से भरी एक्टिविटीज कर सकते हैं.

अल्मोड़ा

मेरठ से एक बार अल्मोड़ा घूमने जाएं. हिमालय की पहाड़ियों से ढके इस हिल स्टेशन को देखने के बाद वापस आने का मन बिल्कुल नहीं करेगा.

VIEW ALL

Read Next Story