नीमराना में घूमने के लिए मौजूद हैं ये शानदार जगहें, नजारे देख आएगी राजाओं वाली फीलिंग!

Zee News Desk
Sep 27, 2024

राजस्थान

राजस्थान राज्य के अलवर जिले में स्थित नीमराना एक प्राचीन ऐतिहासिक शहर है.

नीमराना

पहाड़ियों और हरे-भरे हरियाली के बीच स्थित यहां घूमने के लिए कई शानदार जगहें मौजूद हैं.

नीमराना फोर्ट पैलेस

नीमराना में स्थित यह फोर्ट बेहद शानदार और सुंदर है. यहां के नजारे आपका मन मोह लेंगे.

समय

नीमराना फोर्ट में विजिट करने का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक होता है.

सरिस्का नेशनल पार्क

यह जगह नेचर और एनिमल लवर्स के लिए एकदम जन्नत जैसी है. यहां आप बाघों के अलावा कई जानवरों को देख सकते हैं.

जंगल सफारी

आप यहां जंगल सफारी का भी मजा ले सकते हैं. साथ में यह जगह वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के लिए भी बेस्ट डेस्टिनेशन है.

बाला किला

अरावली रेंज में एक पहाड़ी पर स्थित बाला किला को अलवर किला के नाम से भी जाना जाता है. यह किला बहुत विशाल और भव्य है.

विनय विलास महल

नीमराना में घूमने के लिए यह जगह भी बेहद शानदार और खूबसूरत है. आप यहां सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक घूम सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story