अहमदनगर के आसपास मौजूद हैं खूबसूरत जगहें, मानसून में फैमिली संग करें विजिट
Zee News Desk
Oct 06, 2024
शनि शिंगणापुर
भारत के आश्चर्यजनक गांवो में एक इस गांव के घरों में खिड़की दरवाजा नहीं है. इस गांव के लोग शनि ग्रह या भगवान को बहुत मानते हैं. यहां शनि देव का एक जागृत मंदिर है.
अहमदनगर किला
प्राचीन किलों में एक यह किला अहमदनगर की शोभा बढ़ाता है. यह जगह टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए एकदम परफेक्ट है.
कैवलरी टैंक संग्रहालय
कैवेलरी टैंक म्यूजियम टैंक देखने के शौकीनों लोगों के लिए बेस्ट है. आप यहां पर विश्व युद्धों में भाग लेने वाले टैंकों से लेकर जर्मनी में बने टैंकों को देख सकते हैं.
सलाबत खान मकबरा
इस मकबरे को लोग चांद बीबी के महल के नाम से भी जानते हैं. यहां के सुंदर गलियारे से आप शानदार व्यू का आनंद ले सकते हैं.
अवतार मेहर बाबा समाधि मेहराबाद
यह जगह तीर्थ स्थलों में एक है. यहां भक्तों की भीड़ लगी रहती है.
कपूरवाड़ी झील
अहमदनगर में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक के सुंदर दृश्य और हरी-भरी हरियाली के लिए मशहूर है. इस जगह पर आप पक्षियों को देख सकते हैं.
हरिश्चंद्रगढ़ शिखर
इस चोटी से आप बेहद शानदार व्यू देख सकते हैं. यह जगह सूर्यास्त पॉइंट माना जाता है.
औरंगजेब का मकबरा
मुगल बादशाह औरंगजेब का मकबरा अहमदनगर में घूमने लायक ऐतिहासिक जगहों में से एक है. आपको जानकर हैरानी होगी कि औरंगजेब का मकबरा ब्रिटिश गवर्नर लॉर्ड कर्जन ने बनवाया था.