राजस्थान से 5 घंटे की दूरी पर बसी है यह खूबसूरती जगह, नजारा मोह लेगा लोगों का मन

Zee News Desk
Dec 06, 2024

राजस्थान अपने इतिहास, ऐतिहासिक स्मारके, खान पान और संस्कृति के लिए न सिर्फ पूरे भारत बल्कि विदेशों में भी मशहूर है.

लेकिन इसी राज्य में मौजूद पाली एक ऐसा शहर है जिसको एक्सप्लोर करने के बाद आप राजस्थान के बाकी शहरों को घूमना भूल जाएंगे.

अगर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ राजस्थान घूमने के प्लान बना रहे है तो एक बार पाली में मौजूद इन जगहों को जरूर घूमें.

जवाई बांध

पाली में घूमने के लिए जवाई बांध एकदम परफेक्ट जगह है. यह बांध जवाई नदी पर बना हुआ है जो करीब 70 साल पुराना है. इसके आसपास की हरियाली लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है.

लखोटिया गार्डन

लखोटिया गार्डन पाली के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. इस गार्डन में आकर आप पिकनिक मना सकते है. यह खूबसूरत गार्डन मनमोहक तालाब से घिरा हुआ है.

परशुराम महादेव मंदिर

अरावली पर्वत की श्रृंखला के बीच यह मंदिर बना हुआ है. भगवान परशुराम को यह मंदिर समर्पित है. यहां का नजारा बहुत खूबसूरत है.

बांगड़ संग्रहालय

बांगड़ संग्रहालय का निर्माण श्री बांगड़जुआर ने करवाया था. बांगड़ संग्रहालय तांबे के सिक्के, पेंटिंग, आर्मरेस्ट और जनजातीय हस्तशिल्प के लिए जाना जाता है.

ओम बन्ना मंदिर

ओम बन्ना मंदिर पाली से सिर्फ आधे घंटे की दूरी पर स्थित है. यह मंदिर मोटरसाइकिल को समर्पित है. इस मंदिर में रोज हजारों श्रद्धालु मोटरसाइकिल की पूजा करने के लिए आते है.

VIEW ALL

Read Next Story