भावनगर में घूमने की शानदार जगहें, नजारे देख सारी टेंशन हो जाएगी दूर

Zee News Desk
Sep 19, 2024

Shri Swaminarayan Mandir

श्री स्वामीनारायण जी को समर्पित यह गुजरात राज्य का एक प्रसिद्द मंदिर है. इसे लोग अक्षरवाड़ी मंदिर भी कहते हैं.

Gaurishankar lake

गौरीशंकर झील बड़ी ही अच्छी जगह है. यह भावनगर का एक फेमस पिकनिक स्पॉट भी है.

Gandhi Smriti

भावनगर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति में बनाया गया यह एक संग्रहालय है जो अपने दर्शकों को गांधीजी के बारे में जानकारी देता है.

Nilambagh Palace

भावनगर में स्थित नीलामबाग पैलेस घूमने के लिहाज से सबसे बेस्ट जगह है. यह अब एक होटल के रूप में परिवर्तित हो गया है.

Barton Library And Museum

इस लाइब्रेरी में आपको भावनगर के हर नुक्कड़ और कोने के बारे में उपयोगी जानकारी से भरी पुस्तकें मिलती है. यह बहुत ही पुरानी लाइब्रेरी है.

Victoria Nature Park

भावनगर का यह पार्क बहुत ही फेमस है. इस पार्क में मोर, नीलगाय, लोमड़ी, उल्लू जैसे वन्यजीव दृश्य भी देखने को मिलते हैं.

Shree Takhteshwar Temple

गुजरती स्टाइल में बना भावनगर का यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है.

Gopnath Beach

भावनगर का गोपनाथ बीच बड़ा ही शांत और सुन्दर है. लोग अक्सर यहां अपना समय बिताने आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story