जलगांव में मौजूद हैं बेतहाशा खूबसूरत घूमने की जगहें, नजारे देख दिल हो जाएगा हैप्पी!

Zee News Desk
Sep 14, 2024

महाराष्ट्र

भारत के महाराष्ट्र राज्य में स्थित जलगांव एक खूबसूरत शहर है. यह जगह प्राकृतिक रूप से भी बेहद शानदार है.

यहां घूमने के लिए बहुत सुंदर जगहें मौजूद हैं, जो टूरिस्टों के लिए बेहद खास हैं.

परोला किला

बोरी नदी के पास स्थित ये किला अपनी खूबसूरती से टूरिस्टों को आकर्षित करता है. यहां आप अपनी फैमिली विजिट कर सकते हैं.

उनपदेव

उनपदेव एक गर्मी पानी का कुंड है. इस स्थल का उल्लेख रामायण में भी मिलता है. इस कुंड में स्नान करने से त्वचा संबंधी रोग दूर हो जाते हैं.

महात्मा गांधी पार्क

यह पार्क शहर के बीच में स्थित है. आप यहां वनस्पतियों के साथ खूबसूरत रंग-बिरंगे फूलों को भी देख सकते हैं.

संत मुक्ताबाई मंदिर

यह मंदिर जलगां से लगभग 60 कि.मी की दूरी पर स्थित है. मुक्ताबाई को समर्पित यह मंदिर यहां के पवित्र स्थलों में गिना जाता है.

मेहरून पार्क

जलगांव के सबसे पुराने पार्क में से एक है. आप यहां अपनी फैमिली, पार्टनर के साथ सुनहरे पल बिता सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story