कोल्हापुर की इन सीक्रेट जगहों पर बनाएं विजिट का प्लान, वाटर पार्क और किले करेंगे अट्रैक्ट

user Zee News Desk
user Jan 28, 2025

न्यू पैलेस म्यूजियम

कोल्हापुर में अगर आप ऐतिहासिक चीजें देखना चाहते हैं, तो न्यू पैलेस म्यूजियम जरूर विजिट करें. इस पैलेस में राजघरानों से जुड़ी कई आकर्षक वस्तुएं रखी हुई हैं.

श्री महालक्ष्मी मंदिर

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कई भव्य धार्मिक स्थल हैं. वहीं दक्षिण काशी नाम से प्रसिद्ध श्री महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.

रंकला झील

कोल्हापुर में अगर आप शांति का अनुभव करना चाहते हैं, तो रंकला झील जरूर घूमें.

कोपेश्वर मंदिर

भगवान शिव को समर्पित कोपेश्वर मंदिर भी प्रमुख धार्मिक स्थल है.

विशालगढ़ किला

कोल्हापुर का विशालगढ़ किला काफी विशाल और ऐतिहासिक है. यह किला जंगलों के बीच बना है.

ड्रीम वर्ल्ड वाटर पार्क

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मौज मस्ती करने के लिए भी एक बेहतरीन जगह है. टूरिस्ट ड्रीम वर्ल्ड वाटर पार्क में खूब मस्ती कर सकते हैं.

पन्हाला किला

कोल्हापुर से थोड़ी ही दूरी पर विशाल किले के रूप में पन्हाला फोर्ट बसा हुआ है. यह करीब 7 किमी लंबा है.

VIEW ALL

Read Next Story