मेहसाणा में घूमने के लिए स्थित हैं खूबसूरत जगहें, छुट्टियों में बना लें एक्सप्लोर करने का प्लान

Zee News Desk
Nov 13, 2024

गुजरात में स्थित मेहसाणा बेहद खूबसूरत और शानदार जगह है. मेहसाणा साबरमती और पुष्पावती नदीयों के किनारे स्थित है.

यहां घूमने के लिए कई सुंदर जगहें हैं, जो आपकी सफर को यादगार बना देगी.

धरोई बांध

धरोई बांध साबरमती नदी के तट पर है. यह जगह कपल्स और जोड़ों के लिए बेस्ट जगह है.

थोल झील

मेहसाणा में स्थित यह बेहद शानदार जगह है. यह जगह पिकनिक के लिए बेस्ट है. पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए यह बेस्ट जगह है.

सीमांदर स्वामी जैन मंदिर

मेहसाणा में स्थित ये जगह धार्मिकता के लिए जाना जाता है. मंदिर में गर्भगृह के रूप में सिमंदर स्वामी की एक बड़ी मूर्ति है.

मोढेरा सूर्य मंदिर

मेहसाणा से महज 25 किमी दूर हरे-भरे खेतों के बीच मोढेरा का प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में स्थित है. यह बेहद सुंदर जगह है.

हिंगलाज माता मंदिर

हिंगलाज माता मंदिर मेहसाणा के हिंगलाजपुरा में स्थित है. इस मंदिर को हिंदू समुदाय में तीर्थ के रूप में गिना जाता है.

बहुचर माता मंदिर

यह मंदिर हिजड़ा समुदाय के लिए बेहद खास है. मंदिर परिसर में तीन मंदिर स्थापित है.

VIEW ALL

Read Next Story