सिर्फ कोचिंग सेंटर्स ही नहीं, बल्कि इन खूबसूरत टूरिस्ट प्लेसेज के लिए भी दुनियाभर में फेमस है कोटा

Zee News Desk
Aug 28, 2024

सात अजूबे पार्क

कोटा का यह पार्क बेहद शानदार है. यहां आपको दुनिया के 7 अजूबे देखने को मिल जाएंगे, जो काफी वास्तविक लगते हैं.

चंबल गार्डन

कोटा में बसा चंबल गार्डन चंबल नदी के तट पर स्थित है. यह जगह टूरिस्टों के बीच बेहद फेमस है. यहां टूरिस्ट बोटिंग का भी मजा ले सकते हैं.

कोटा बैराज

चंबल नदी पर बना कोटा बैराज एक खूबसूरत डैम है. यहां आप शांति-सुकून का आनंद ले सकते हैं.

किशोर सागर झील

कोटा में स्थित किशोर सागर झील नेचर ब्यूटी के लिए काफी फेमस है. आप यहां अपने पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं.

महाराव माधो सिंह संग्रहालय

कोटा का महाराव माधो सिंह संग्रहालय बेहद फेमस है. यहां आप राजस्थान के राजघरानों से संबंधित शानदार पेंटिंग्स देख सकते हैं.

चंबल हैंगिंग ब्रिज

कोटा में चंबल नदी पर बना यह हैंगिंग ब्रिज काफी खूबसूरत है. यह जगह फोटोग्राफी के लिए फेमस है.

सिटी पैलेस

कोटा का सिटी पैलेस भी काफी फेमस है. इस महल की खूबसूरती आपको मंत्र मुग्ध कर देगी.

VIEW ALL

Read Next Story