कोयंबटूर में चिड़ियाघर से लेकर वॉटरफॉल्स तक घूम डालें ये बेहतरीन जगहें, फोटोज भी आएंगी बेहतरीन

Zee News Desk
Aug 29, 2024

मरुधमलाई पहाड़ी मंदिर

कोयंबटूर में स्थित यह मंदिर 500 फीट की ऊंचाई पर बना है. इस जगह दर्शन और घूमने के लिए दूर-दूर से दर्शक आते हैं.

आदियोगी शिव प्रतिमा

तमिलनाडु के कोयंबटूर में काफी ऊंची आदियोगी शिव जी की प्रतिमा है. भगवान शिव की इस मूर्ति को करीब 500 टन स्टील से बनाया गया है.

कोवई कुतरालम वाटरफॉल

कोयंबटूर का कोवई कुतरालम वाटरफॉल बेहद शानदार व्यू देता है. यह वॉटरफॉल हरे-भरे जंगलों से घिरा हुआ है.

वेल्लियांगिरी पर्वत

कोयंबटूर में स्थित वेल्लियांगिरी पर्वत बेहद सुंदर है. इस पर्वत को ‘सप्तगिरि या सात पर्वत’ से भी जाना जाता है. आप यहां फैमिली के साथ घूम सकते हैं.

ब्लैक थंडर थीम पार्क

कोयंबटूर का ब्लैक थंडर थीम पार्क एक वाटर पार्क है, यहां आप डैशिंग बोट, ज्वालामुखी, ड्रैगन कोस्टर, किडीज पूल, वेव पूल टू ए वाइल्ड रिवर राइड का मजा ले सकते हैं.

मंकी फॉल्स

तमिलनाडु के कोयंबटूर में बसा मंकी फॉल्स अपनी खूबसूरती से टूरिस्टों को आकर्षित करता है. यहां के शानदार नजारे मन मोह लेंगे.

वीओ चिदंबरनार पार्क

कोयंबटूर में स्थित वीओ चिदंबरनार पार्क एक छोटा चिड़ियाघर है. यह जगह बच्चों के लिए बेहद खास है.

VIEW ALL

Read Next Story