मालेगांव के पास बसे इस हिल स्टेशन पर मिलेगा नेचुरल ब्यूटी का एहसास, हर साल काफी तादाद में घूमने आते हैं टूरिस्ट
Zee News Desk
Jan 07, 2025
मालेगांव खूबसूरत शहर
महाराष्ट्र का मालेगांव खूबसूरत होने के साथ ही इसलिए भी काफी फेमस है, क्योंकि यहां घूमने की कई बेहतरीन जगहें हैं.
मालेगांव के पास हिल स्टेशन
जहां महाराष्ट्र के मालेगांव घूमने आने वाले टूरिस्ट्स पास में ही बसे एक हिल स्टेशन पर भी विजिट कर सकते हैं.
सापुतारा हिल स्टेशन
दरअसल मालेगांव के पास बसे जिस हिल स्टेशन की बात हम इस स्टोरी में कर रहे हैं, उसका नाम सापुतारा हिल स्टेशन है.
नेचुरल ब्यूटी
महाराष्ट्र के मालेगांव के पास बसा यह सापुतारा हिल स्टेशन प्राकृतिक खूबसूरती यानी नेचुरल ब्यूटी से भी भरपूर है, जो टूरिस्ट को काफी आकर्षित करता है.
शानदार घाटियां
सापुतारा हिल स्टेशन पर टूरिस्ट को घाटियां भी बेहद पसंद आती हैं. यहां की घाटियां टूरिस्ट को शानदार नजारे देती हैं.
वॉटरफॉल
मालेगांव के पास बसे सापुतारा हिल स्टेशन पर वॉटरफॉल का भी टूरिस्ट को काफी अद्भुत नजारा मिलेगा.
मालेगांव से सापुतारा हिल स्टेशन की दूरी
डिस्टेंस को लेकर बात करें, तो महाराष्ट्र के इस मालेगांव शहर से गुजरात के सापुतारा हिल स्टेशन की दूरी लग्न 97.8 किमी ही है. यह कई अन्य रास्तों से ज्यादा या कम भी हो सकती है.