नैनीताल के आसपास बसे हैं ये शानदार हिल स्टेशन, खूबसूरती देख हो जाएंगे दीवाने
Zee News Desk
Nov 29, 2024
पंगोट
नैनीताल से दूरी पर स्थित पंगोट बेहद खूबसूरत हैं. यहां आपको नेचर का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा.
गेठिया
गेठिया गांव नैनीताल से लगभग 9 किमी की दूरी पर है. यहां की खूबसूरती आपको बेहद आकर्षित करेगी.
नौकुचियाताल
पैराग्लाइडिंग, पैडलिंग और याचिंग का मजा लेने के लिए आप नौकुचियाताल घूम सकते हैं. नौकुचियाताल नैनीताल की सबसे गहरी झील है.
शीतलाखेत
नैनीताल से महज 57 किमी की दूरी पर स्थित शीतालखेत बेहतरीन हिल स्टेशन है. यहां के नजारे बेहद शानदार हैं.
टनकपुर
शारदा नदी के तट पर बसा ये शहर इतना खूबसूरत है कि लोगों का यहां से जाने का ही मन नहीं करता. ये नैनीताल से 136.9 किमी दूर है.
लोहाघाट
बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियों के बीच बसा लोहाघाट बेहद सुंदर और प्रकृति से जुड़ी हुई जगह है. इसकी नैनीताल से दूरी 145 किमी है.
चोकौरी
नैनीताल से 171 किमी दूरी पर स्थित चोकौरी जगह की नेचर ब्यूटी और पहाड़ियां देखने लायक हैं.
VIEW ALL
भावनगर से महज 5 KM दूर मिलेगा हर एक अद्भुत नजारा, टूरिस्ट करेंगे खूबसूरती का दीदार
Read Next Story