मानसून में बेहद खास हो जाती हैं गुरुग्राम की ये जगहें. फटाफट बना लें प्लान

Zee News Desk
Jul 11, 2024

गुरुग्राम

बारिश का मौसम बेहद सुहाना और शानदार लगता है. ऐसे में आप गुरुग्राम के आस-पास की इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

फर्रुख नगर किला

फर्रुखनगर किले को ‘दिल्ली दरवाजा’ के रूप में भी जाना जाता है. यह किला गुड़गांव के लोकप्रिय आकर्षणों में से एक है. मानसून में आप यहां विजिट कर सकते हैं.

शीतला देवी मंदिर

माता शीतला को समर्पित यह एक हिंदू देवी है, पौराणिक कथाओं में इन्हें घावों, फुंसियों और चेचक की देवी के रूप में जाना जाता है.

दमदमा झील

यह झील सूर्योदय और सूर्यास्त पॉइंट के नाम से फेमस है. दूर-दूर से लोग यहां प्राकृतिक खूबसूरती का लुफ्त उठाने जाते हैं.

लेजर वैली पार्क

यह पार्क बच्चों के लिए बेस्ट जगहों में से एक है. मानसून में यह खूबसूरत व्यू देता है.

साइबर हब

साइबर हब, रेस्तरां, कैफे, गेमिंग जोन और शॉपिंग के लिए गुरुग्राम में सबसे प्रसिद्ध जगह है.

सुल्तानपुर राष्ट्रीय अभयारण्य

इस अभ्यारण्य में 250 से अधिक प्रवासी और निवासी पक्षि रहते हैं. बारिश में यह जगह बेहद खूबसूरत लगता है.

फन एन फूड विलेज-

बारिश के मौसम में वाटर स्पोर्ट्स और गेमिंग जोन का मजा दोगुना हो जाता है. मानसून में यह जगह आपको बेहद पसंद आएगा.

VIEW ALL

Read Next Story