गुवाहाटी के पास बसी हैं इतनी खूबसूरत जगहें, तस्वीरें देखते ही बना लेंगे विजिट का प्लान

Zee News Desk
Oct 19, 2024

गुवाहाटी खूबसूरत जगह

गुवाहाटी एक खूबसूरत शहर है, जो पूरे देश भर में काफी फेम हैं.

हाजो

यह गुवाहाटी से सिर्फ 36 किमी दूर प्राचीन तीर्थस्थल है, जो ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर स्थित है.

मायोंग

गुवाहाटी से सिर्फ 43.5 किमी दूर काले जादू की भूमि' के रूप में प्रसिद्ध मायोंग काफी खूबसूरत जगह है.

पोबितोरा वाइल्डलाइफ सेंचुरी

गुवाहाटी से पोबितोरा वाइल्डलाइफ सेंचुरी की दूरी सिर्फ 48 किमी है. यहां कई जानवर देखने को मिलेंगे.

शिलांग हिल स्टेशन

गुवाहाटी से करीब 99 किमी की दूरी पर शिलांग हिल स्टेशन है. यह हिल स्टेशन काफी शानदार और खूबसूरत है.

एलिफेंट वाटरफॉल

गुवाहाटी से करीब 106 किमी दूर एलिफेंट वाटरफॉल है. यह अपने खूबसूरत नजारों के लिए जाना जाता है.

चेरापूंजी

गुवाहाटी से चेरापूंजी की दूरी करीब 147 किमी है. यहां आप ट्रैकिंग और रॉक क्लाइम्बिंग के कैंपिंग का मजा ले सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story