पुणे से 25 KM दूर स्थित है ये ऐतिहासिक जगह, भव्यता देख थम जाएंगी नजरे

Zee News Desk
Nov 04, 2024

महाराष्ट्र में बसा हुआ पुणे शहर बेहद शानदार और खूबसूरत है. यहां घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मौजूद हैं.

आज हम आपको बताने जा रहें हैं, पुणे शहर से 25 KM की दूरी पर स्थित बेतहाशा शानदार जगह के बारे में.

सिंहगढ़ किला

शुरुआत में इस किले को ‘कोंढाना किला’ के नाम से जाना जाता था. बाद में छत्रपति शिवाजी महाराज ने इसका नाम बदलकर ‘सिंहगढ़ किला’ रख दिया.

सिंहगढ़ किला भुलेश्वर रेंज में एक पहाड़ी के ऊपर स्थित है. इस किले से आसपास के नजारे बेतहाशा खूबसूरत नजर आता है.

सिंहगढ़ किले के अंदर घूमने के लिए कई सुंदर जगहें हैं, जिसमें तानाजी स्मारक, काली मंदिर, अमृतेश्वर मंदिर जैसी जगहें मौजूद हैं.

इस किले में पहुंचने तक का रास्ता भी एडवेंचर से भरा हुआ है. आप यहां ट्रेकिंग कर के पहुंच सकते हैं.

सिंहगढ़ किला सुबह 6:00 से शाम 6:00 बजे तक खुला रहता हैं. यहां का टिकट शुल्क प्रति व्यक्ति 20 रूपये है.

VIEW ALL

Read Next Story