प्राकृतिक सुंदरता से सराबोर हैं भारत के ये वाटरफॉल्स, खूबसूरती देख वापस आने का नहीं करेगा मन
Zee News Desk
Nov 08, 2024
दूधसागर फॉल्स
यह वाटरफॉल भारत के गोवा राज्य में स्थित है. इस वाटरफॉल की सुंदरता टूरिस्टों को अपनी तरफ आकर्षित करती है.
क्रांग सूरी वाटरफॉल
मेघालय में स्थित एक खूबसूरत वाटरफॉल है. यह अपनी नीली पानी की झील और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है.
होगेन्नाकल वाटरफॉल
यह वाटरफॉल तमिलनाडु में कावेरी नदी पर स्थित है. इसका व्यू भी टूरिस्टों को अपनी तरफ आकर्षित करती है.
वेई सॉडोंग वाटरफॉल
मेघालय में स्थित यह बेहद खूबसूरत वाटरफॉल है. इसे पर्यटकों के लिए एक आकर्षक स्थल बनाते हैं.
चित्रकोट वाटरफॉल
छत्तीसगढ़ में इंद्रावती नदी पर स्थित है. इसकी विशालता और प्राकृतिक सुंदरता इसे पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण बनाते हैं. इसे भारत का नियाग्रा भी कहा जाता है.
नूरानांग वाटरफॉल
अरुणाचल प्रदेश में तवांग के पास स्थित यह वाटरफॉल यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध है.
धुंआधार जलप्रपात
मध्य प्रदेश में जबलपुर के पास नर्मदा नदी पर स्थित यह अपने शक्तिशाली फॉल और उठते हुए जलवाष्प के लिए प्रसिद्ध है, जो धुएं जैसा दिखता है.
जोग वाटरफॉल
कर्नाटक में स्थित यह वाटरफॉल शरावती नदी पर बना है. यह वॉटरफॉल भारत का दूसरा सबसे ऊंचा वॉटरफॉल है.