आगरा में ताज महल से भी सुंदर हैं ये सीक्रेट जगहें, विंटर ट्रिप पर जरूर करें विजिट

Zee News Desk
Nov 27, 2024

ताजमहल

अगर का ताज महल दुनिया के 7 अजूबों में शामिल है. जहां टूरिस्ट को आगरा में ताज महल के अलावा भी कई जगहें जरूर घूमनी चाहिए.

आगरा किला

ताजमहल के पास ही आगरा किला भी है. यह करीब 380 हजार वर्ग किलोमीटर में फैला है. यह काफी ऐतिहासिक है.

फतेहपुर सीकरी

फतेहपुर सीकरी भी काफी खूबसूरत है. आगरा शहर से महज 40 किलोमीटर की दूरी पर बसी यह शानदार जगह है.

मेहताब बाग

मेहताब बाग को भी आगरा की प्रमुख जगहों में से एक माना जाता है. इसके उत्तर में ताजमहल और विपरीत दिशा में आगरा किला बना है.

अकबर का मकबरा

आगरा शहर की सिकंदरा जगह पर बना अकबर का मकबरा और शानदार चारों तरह फैला हुआ बगीचा काफी खूबसूरत है.

जामा मस्जिद

आगरा की जामा भी वास्तुकला और आंतरिक डिजाइन के लिए काफी फेमस है.

गुरु का ताल, गुरुद्वारा

आगरा में गुरु का ताल, गुरुद्वारा काफी प्रमुख धार्मिक स्थल है. यह काफी बड़ा गुरुद्वारा है.

डॉल्फिन वाटर पार्क

आगरा का डॉल्फिन वाटर पार्क में टूरिस्ट स्लाइड, रोलर कोस्टर का टूरिस्ट्स को मजा मिलेगा.

VIEW ALL

Read Next Story