वापी में घूमने के लिए ये जगहें हैं बेहद खूबसूरत, फैमिली संग करें विजिट

Zee News Desk
Sep 05, 2024

गुजरात

वापी, गुजरात के दक्षिणी भाग में दमनगंगा नदी के तट पर स्थित है. समुद्र तट से घिरा हुआ यह जगह बेहद खूबसूरत और शानदार है.

वापी

वापी में घूमने और एक्सप्लोर करने के लिए कई खूबसूरत जगह और मंदिर है. जहां आपको जरूर जाना चाहिए.

दमन गंगा नदी के तट

वापी में घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगहों में से एक दमन गंगा नदी तट है. यहां सालों भर टूरिस्टों की भीड़ लगी रहती है.

जीआईडीसी गार्डन

यह पार्क बच्चों के खेलने और पिकनिक मनाने के लिए बेस्ट है. आप यहां क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं.

दमन बीच

वापी में स्थित यह सबसे शानदार जगह है. यहां का सनसेट का नजारा बेहद खास होता है.

देवका बीच

ठंडी हवाएं, रेत और समुद्र की लहरों को देखने के लिए यहां टूरिस्टों की भीड़ लगी रहती है. यह जगह बेहद खूबसूरत है.

महालक्ष्मी मंदिर

यह मंदिर माता लक्ष्मी देवी को समर्पित है. यह हिन्दुओं के लिए बेहद पवित्र मंदिर है.

चनेश्वर मंदिर

वापी में स्थित यह मंदिर बेहद प्राचीन है. यह मंदिर एक पहाड़ी पर स्थित है. यहां से आसपास की खूबसूरती देखने का अलग ही मजा है.

VIEW ALL

Read Next Story