संगरूर के आसपास घूमने के लिए मौजूद हैं ये जगहें, शानदार नजारे देख वापस आने का नहीं करेगा मन

Zee News Desk
Oct 27, 2024

भारत के पंजाब में घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें स्थित हैं. यहां आप घूमने का प्लान बना सकते हैं.

पंजाब के संगरूर में आप कई खूबसूरत जगहों की सैर कर सकते हैं. यहां आपको बेहद शांत और सुंदर वातावरण मिलेगा.

​​​​​गुरुद्वारा पातशाही नवमी

यह गुरुद्वारा संगरूर से थोड़ी दूर पर स्थित है. कहा जाता है कि यहां श्री गुरु तेगबहादुर जी अपने 300 अनुयायियों के साथ रुके थे.

बनासर बाग

यह बाग एक सुंदर तालाब के बीच स्थित है. यहां 12 दरवाजों वाला संगमरमर का शानदार ईमारत स्थित है. यहां का नजारा चांदनी रात में बेहद सुंदर लगता है.

गुरुद्वारा अकोई साहिब

यह गुरुद्वारा बहुत ही प्रसिद्ध है. यहां दर्शन के लिए भारत के ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु आते हैं. आप वीकेंड पर यहां जा सकते हैं.

गुरुद्वारा नानकियाना साहिब

यह जगह सिख संप्रदाय के लिए बहुत ही खास है. यहां पर गुरु नानक देव जी रुके थे.

गुरुद्वारा घल्लूघारा साहिब

यह जगह शहीद जवानों के सम्मान में बनाया गया है. ये जवान अफगानिस्तान के अहमद शाह दुर्रानी, सरहिंद के जईन खान के खिलाफ युद्ध किया था.

VIEW ALL

Read Next Story