मोहाली के आसपास मौजूद हैं बेहद शानदार जगहें, खूबसूरती के आगे शिमला-मनाली भी है फेल!

Zee News Desk
Oct 11, 2024

सुखना झील

प्राकृतिक खूबसूरती और शानदार नजरों के बीच स्थित यह झील टूरिस्टों के बीच बेहद फेमस है. आप यहां बोटिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.

रॉक गार्डेन

रॉक गार्डन मोहाली के लोकप्रिय स्थानों में आता है और विश्व भर में फेमस है. यह जगह सुखना झील के बिल्कुल बगल में स्थित है.

ली कोर्बुसीयर सेंटर

कला और वास्तुकला जैसी चीजों में रुचि रखते हो तो यह जगह आपके लिए बेस्ट है. इस जगह पर देश-विदेश से टूरिस्ट आते हैं.

गुलाब बाडी

गुलाब बाडी को जाकिर हुसैन रोज गार्डन के नाम से भी जाना जाता है. यह एशिया का सबसे बड़ा गुलाब का उद्यान है. इस गार्डन में 1,600 से भी अधिक किस्म के गुलाब हैं.

मनसा देवी मंदिर

मोहाली स्थित मनसा देवी मंदिर प्राचीन मंदिर है. यह मंदिर देवी मनसा देवी को समर्पित है. यहां दर्शन के लिए देश भर से भक्त आते हैं.

छतबीर चिड़ियाघर

मोहाली की सबसे लोकप्रिय और खूबसूरत जगहों में से एक यह चिड़ियाघर बच्चों के लिए बेहद फेमस है. वीकेंड में अपने बच्चों के साथ जरूर विजिट करें.

गुरुद्वारा अंब साहिब

श्रद्धा और भक्ति से सराबोर यह गुरुद्वारा बहुत प्रसिद्ध है. यहां धार्मिक आस्था और भक्ति के लिए यह जगह बेहद खास हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story