इंदौर से घंटे भर की दूरी पर बसी है ये शानदार जगहें, फैमिली संग बना लें घूमने का प्लान
Zee News Desk
Nov 26, 2024
इंदौर
इंदौर शहर देश के सबसे स्वच्छ शहरों में से एक है. यहां पर घूमनें के लिए कई टूरिस्ट प्लेस है.
आसपास की जगहें
लेकिन आज हम इंदौर के टूरिस्ट प्लेस की बात नहीं कर रहे बल्कि इंदौर शहर के आस पास मौजूद घूमनें वाली जगहों की बात कर रहे है.
पातालपानी झरना
इंदौर शहर से 36 किलोमीटर दूर पातालपानी झरना है.जहां पर घूमनें के लिए लोग दूर-दूर से आते है.यह एक पिकनिक और ट्रेकिंग साइट भी है.
गंगा महादेव मंदिर
इंदौर के मध्य प्रदेश के धार जिले में गंगा महादेव मंदिर है. यह मंदिर काफी फेमस है. इस मंदिर के पास एक झरना भी बहता है. जिसके नजारें काफी खूबसूरत होते है.
तिंछा फॉल
इंदौर शहर से 25 किलोमीटर दूर तिंछा झरना है. यहां पर इंदौर के आस-पास से लोग बड़ी संख्या में घूमनें आते है.
रालामंडल अभयारण्य
इंदौर से 12 किलोमीटर की दूरी पर रालामंडल अभयारण्य है. ये अभयारण्य चारों तरफ से जंगलो से घिरा है. यहां पर एख डियर पार्क भी है.
वाचू पॉइंट
इंदौर से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर वाचू पॉइंट है. बारिश के मौसम में यहां की पहाड़िया काफी खूबसूरत नजर आती है.
कजलीगढ़
इंदौर के पास ही कजलीगढ़ है. यहां आप झरनें, पहाड़ और किला घूम सकते है.
शीतला माता फॉल
शीतला माता फॉल भी इंदौर के आस पास घूमनें वाली जगहों में से एक है. ये झरना 500 फीट की ऊंचाई से गिरता है. यहां पर भी घूमनें के लिए लोग बड़ी संख्या में आते है.