भीलवाड़ा में घूमने के लिए मौजूद हैं शानदार जगहें, यहां चले गए तो पैसा हो जाएगा वसूल!

Zee News Desk
Nov 07, 2024

मेजा डैम

भीलवाड़ा में स्थित मेजा डैम बहुत विशाल बांध है. बांध के आसपास का नजारा भी बेहद शानदार है.

बदनोर किला

भीलवाड़ा में स्थित बदनोर किला बेहद भव्य है. यह किला ऊंची पहाड़ी की पर बना हुआ है.

मेनाल झरना

भीलवाड़ा का मेनाल झरना बेहद खूबसूरत है. यह करीब 150 मीटर की गहराई पर गिरता है. यहां के घने जंगल झरने की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.

पुर उड़न छतरी

भीलवाड़ा में पुर उड़न छतरी शानदार जगह है. यहां के चट्टान का आकार एकदम छतरी के जैसा है.

त्रिवेणी

भीलवाड़ा का त्रिवेणी चौराहा काफी प्रसिद्ध है. यह मीनाली, बड़च और बनास नदियों का संगम पर है.

जहाजपुर किला

इस किले को राणा कुंभा द्वारा बनाया गया था. यह किला काफी ऐतिहासिक और भव्य है.

बिजोलिया

भीलवाड़ा में बिजोलिया जगह टूरिस्ट के लिए अच्छी जगह है. यहां की वास्तुकला देखने लायक है.

क्यारा के बालाजी

भीलवाड़ा में स्थित क्यारा के बालाजी बेहद प्रसिद्ध मंदिर है. यहां काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story