नवरात्रि में देश की इन जगहों पर लगते हैं सबसे बड़ें पंडाल, परिवर संग जरूर करने जाएं मां दुर्गा के दर्शन

Zee News Desk
Sep 25, 2024

इस बार नवरात्रि 3 अक्तूबर 2024 से शुरू हो रही है जिसका समापन 11 अक्टूबर को नवमी के दिन होगा.  

इस दौरान देश के कोने-कोने में 9 अक्टूबर से दुर्गा पूजा पंडाल सजने शुरू हो जाएंगे.

ऐसे में अगर आप इस नवरात्रि देश के सबसे मशहूर और भव्य दुर्गा पूजा पंडालों के दर्शन करना चाहते हैं तो जान लें कि सबसे सुंदर दुर्गा पंडाल कहां सजते हैं.

कोलकाता

सबसे मशहूर दुर्गा पूजा पंडाल कोलकाता के श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब, 66 पल्ली, बागबाजार, बागुईआटी, बन्दुमहल में सजते हैं.

मुंबई

मुंबई के बंगाली क्लब का दुर्गा पूजा उत्सव पूरे देश में मशहूर है. यहां कई सेलिब्रिटी भी मां दुर्गा की पूजा करने के लिए आते हैं.

दिल्ली

बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहां कश्मीरी गेट, मयूर विहार काली बाड़ी, चितरंजन पार्क, कनॉट प्लेस के मिंटो रोड में कई आकर्षक दुर्गा पूजा पंडाल सजते हैं.

अहमदाबाद

अहमदाबाद में दुर्गा पूजा के दौरान पूरी रात आतिशबाजी होती है. यहां एयरपोर्ट कम्यूनिटी हॉल, साबरमती रेलवे कालोनी और आंबली में दुर्गा पूजा के सबसे भव्य पंडाल सजते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story